देर रात चोरों ने मचाया धमाल मैगजीन सहित तीन घरों के तोड़े ताले

भीलवाड़ा. शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के प्रतापपुरा ग्राम पंचायत के लाठियों का खेड़ा गांव में देर रात चोरों ने धमाल मचाते हुए रामकिशन बेरवा के मकान के पीछे दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे मकान की तलासी कर बक्से में रखे चांदी के पायजेब, चांदी का नावा तथा तीन हजार रुपये रोकड़ी ले गए. वही गणपत जाट के मकान में जा घुसे जाग होने से चोर भाग गए.चोरो ने सोला का खेड़ा में मैगजीन की खिड़की व ताले तोड़ कर अंदर घुस गए. तथा तार का एक बंडल व बारूद ले जाने लगे. लोगों की हलचल होने से चोर भाग छुटे. घटना की सूचना सुबह आग की तरह गांव में फैल गई. मेगजीन में चोरी की सूचना मालिक ने पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर