देश के इस अंतिम गांव से सीखें अनुशासन और वैक्सीनेशन, भारत-पाक बॉर्डर पर बसा यह गांव कोरोना से मुक्त

तनमय बिस्सा
जैसलमेर. विशाल रेगिस्तान में बसा जैसलमेर का बॉर्डर से सटा गांव में जब हमारी टीम करड़ा पहुंची तब धूल के गुबार और बयालीस डिग्री तक पहुंचे पारे के बावजूद कुछ लोग अपनी गायों को चारा खिला रहे थे. गांव की गलियों में महिलाएं व बच्चे तो नजर भी नहीं आ रहे थे. अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसके लिए उन्हें घरों में ही रहने की हिदायत है. करीब एक हजार की आबादी के इस गांव में घरों से बाहर 15-20 लोग ही नजर आए.बाकी सभी अपने घरों में ही थे.
सरकार की बॉर्डर एरिया डवलपमेंट योजना से गांव में पानी व बिजली की व्यवस्था है. यहां बारिश कम ही होती है, सभी ग्रामीणों की आजीविका का साधन पशुपालन है. इस गांव में दो हजार से अधिक गायें है. गांव के लगभग सभी बुजुर्ग अशिक्षित है. बावजूद इसके उनकी जागरूकता व अनुशासन देखते ही बनती है. इसी का ही नतीजा है कि उन्होंने यहां कोरोना की एंट्री नहीं होने दी. कोरोना की दोनों लहर ने जैसलमेर जिले में हाहाकार मचा दिया था. 18 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिले और 250 के करीब मौतें हुई. इस गांव के लोगों में कोरोना को लेकर अनुशासन ऐसा कि कोरोना का असर शुरू होते ही गांव में किसी बाहरी को प्रवेश नहीं करने दिया. इनके खुद के परिजन जो शहर में रहते हैं, उन्हें निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया.
स्थानीय युवक लालूसिंह सोढ़ा ने बताया कि दूसरी लहर में उन्हें गांव जाने के लिए तीन बार कोरोना की जांच करवानी पड़ी. जब शहर से गांव आया तो जांच करवाकर नहीं आया, उसके लिए गांव से अलग एक सभाभवन में 7 दिन रहने की व्यवस्था की गई और गांव वालों को उससे दूर रहने की हिदायत दी गई. जिला मुख्यालय से सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पर बसे इन ग्रामीणों तक कोरोना की घुसपैठ नहीं हो पाने का बड़ा कारण ग्रामीणों का बाहरियों से नहीं के बराबर सम्पर्क रहना ही है. कोरोना से बचे रहने पर यह गांव मिसाल बन कर उभरा है.
अब बात जागरूकता की जैसलमेर में जैसे ही 45 प्लस के टीके लगने शुरू हुए तो यहां के अधिकांश बुजुर्गों ने हाथों हाथ टीके लगवा लिए. उस समय जहां शहर के लोग भी टीके लगवाने से डर रहे थे, लेकिन यहां ऐसा नहीं था. वर्तमान में 45 प्लस का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन इस दूरस्थ व दुर्गम इलाके में बसे गांव का हो चुका है. अब यहां 18 प्लस के टीकों का इंतजार किया जा रहा है ताकि सभी युवा भी वैक्सीनेशन करवा सके.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग