जयपुर आमेर वज्रपात का LIVE वीडियो: वॉच टावर पर दो बार बिजली गिरने से मची भगदड़, 11 लोगों की मौत

जयपुर. राजस्थान के कई इलाकों में रविवार को तेज बारिश हुई. इस दौरान बिजली गिरने से चार अलग-अलग जगहों पर दर्दनाक हादसे हुए. राजधानी जयपुर के आमेर में बिजली गिरने से 11 लोगों ने दम तोड़ दिया है. जबकि कई लोगों के हताहत होने की खबर है.
जयपुर के आमेर महल के सामने पहाड़ी पर स्थित वॉच टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएंगी. वहीं, अब तक 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. घायलों का एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में उपचार चल रहा है.
2 हजार फीट की ऊंचाई पर बने वॉच टॉवर पर गिरी बिजली:
करीब 2 हजार फीट की ऊंचाई पर बने इस वॉच टॉवर पर बिजली गिरने के बाद दो युवक बच कर किसी तरह से नीचे तक पहुंचे और लोगों को हादसे की सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को नीचे लाया गया और तुरंत सवाईमानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों का हाल जानने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री भी अस्पताल पहुंचे और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी भी अस्पताल पहुंचे हैं. घायलों को समुचित निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं.
घायलाें को SMS ट्रॉमा सेंटर भेजा:
बिजली गिरने के बाद आसपास के इलाके में मौजूद झाड़ियों और पेड़ाें में आग लग गई. वहीं बड़ी संख्या में घायल और मृतकों के शव देख कर लोगों में अफरा तफरी मच गई. हादसे की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सवाईमान सिंह अस्पताल पहुंचाया. साथ ही शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
CM गहलोत ने आर्थिक सहायता की घोषणा:
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घायलों व पीड़ित परिवारों को शीघ्र हर प्रकार की सहायता मुहैया करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही मृतक आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की गई. इसमें आपदा प्रबंधन कोष से 4 लाख और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. वहीं घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...