कोरोना में शादियां: प्रशासन हुआ सख्त शादी में 50 से अधिक लोग शामिल हुए तो लगेगा ये भारी जुर्माना!

जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर गहलोत सरकार पूरी तरह से सख्ती के मूड में है. राजस्थान में 14 मई के आखातीज और 26 मई को पीपल पूर्णिमा के सावे पर प्रशासन की खास नजर रहेगी. विवाह समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल होने पर संबंधित व्यक्ति पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. सरकार ने बैंड-बाजा पार्टी को 50 व्यक्तियों की संख्या से अलग रखा है.
गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार, समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को जुर्माना लगाने की शक्ति प्रदान की गई है. 31 मई तक विवाह समेत अन्य निजी समारोह में 50 से ज्यादा अतिथि नहीं बुलाए जा सकेंगे. कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर मैरिज गार्डन को सील कर दिया जाएगा.
ग्राहकों को खरीदारी के लिए मिल सकेगा ज्यादा समय व्यापारियों ने जूम मीटिंग करके यह प्रस्ताव पारित किया कि बाजार सुबह 9 बजे खोले जाएं ताकि करीब 8 घंटे तक दुकानें खुली रहें और लोगों को भी खरीदारी के लिए ज्यादा समय मिल सके. व्यापारियों को भी अधिक नुकसान ना हो.
I am really loving your content because everything is written in a good way and the information that we need. Please check jharkhand board result 2021