निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति और RSS के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम को ACB ने किया गिरफ्तार

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर को ACB ने गिरफ्तार कर लिया है. राजाराम गुर्जर को ACB ने वायरल वीडियो मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. आरोपी को वीडियो की FSL जांच रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
क्या है पूरा मामला:
मामला शहर में सफाई करने वाली BVG कंपनी को 276 करोड़ का भुगतान करने की एवज में 20 करोड़ रुपए का कमीशन देने की डील की सौदेबाजी का है. जिसका गत 10 जून को इस डील के खेल का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि संदीप चौधरी और रिश्वत की सौदेबाजी में भूमिका निभाने वाले निंबाराम व अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 और 120 बी आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है. निंबाराम आरएसएस के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक रहे हैं.
ACB ने ग्रेटर नगर निगम कार्यालय में मारी थी छापेमारी:
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसीबी मुख्यालय ने पूरे प्रकरण पर स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए प्राथमिकी जांच दर्ज की. इस मामले की जांच एडिशनल एसपी बजरंग सिंह राठौड़ को सौंपी गई.इसके बाद वायरल वीडियो की जांच के लिए उसे FSL मुख्यालय भिजवाया गया. इसके साथ ही एसीबी की अनेक टीम ने ग्रेटर नगर निगम कार्यालय में छापेमारी कर प्रकरण से जुड़े हुए अनेक दस्तावेज सीज किए.
एसीबी ने इस प्रकरण में राजाराम गुर्जर, बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि संदीप चौधरी, ओमकार सप्रे और आरएसएस प्रचारक निंबाराम को नामजद किया गया है. जिसमें कार्रवाई करते हुए राजाराम गुर्जर और ओमकार सप्रे को गिरफ्तार किया गया है.
बीवीजी कंपनी के तमाम कागजात की होगी जांच:
एडीजी एसीबी दिनेश एमएन ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में अब एसीबी इन तथ्यों की जांच की जाएगी. जांच में वायरल ऑडियो और वीडियो किस स्थान पर बनाई गई और उसका मूल स्त्रोत क्या है, ये पता लगाया जाएगा. इसके साथ ही बीवीजी कंपनी के बिल किस कारण से पेंडिंग थे और कितने की राशि के बिल पेंडिंग थे, इसके बारे में जांच की जाएगी. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में बीवीजी कंपनी के साथ राजाराम गुर्जर का क्या संबंध है. इन तमाम तथ्यों को लेकर तथ्यों को जांचा जाएगा. बीवीजी कंपनी के तमाम कागजात की जांच की जाएगी.
घूसकांड में फंसे RSS प्रचारक:
बीवीजी रिश्वतकांड की आंच आरएसएस तक पहुंच गई है. क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं हैं. आज तक किसी आरएसएस प्रचारक को इस तरह किसी लेनदेन की बातचीत में मध्यस्थता करते हुए नहीं देखा था, निंबाराम के मामले में यह मिथक टूट गया. अब तक ईमानदारी के लिए पहचाने जाने वाले आरएसएस प्रचारकों की छवि भी इस कांड से प्रभावित हुई है.
ACB की विभिन्न टीम करेंगी आरोपियों के ठिकानों पर कार्रवाई:
इसके साथ ही इस कंपनी की ओर से कितनी बार बिल पेश किया गया है, इसकी भी जांच की जाएगी. इसके साथ ही बीवीजी कंपनी और राजाराम के बीच में पूर्व में रुपयों के ट्रांजैक्शन या उसे संबंधित दस्तावेज को लेकर भी जांच की जाएगी. वहीं राजाराम गुर्जर और ओमकार स्प्रे को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की विभिन्न टीम आरोपियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को कर रही है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग