कलेक्टर सभागार में हुई धर्मगुरुओं व्यापारियों के साथ बैठक, कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने की हुई अपील

टोंक. कोविड-19 मामलों में लगातार वृद्धि चिन्ता का कारण बन गया है. जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरूओ एवं व्यापारियों के साथ चर्चा की. विषेषज्ञों की राय में कोविड-19 की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि वे संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए निर्धारित गाईडलाईन का पालन करें. उन्होंने लोगों को घर से कम से कम बाहर निकलने तथा भीड-भाड से दूर रहने के लिए कहा हैं. साथ ही जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं साबुन से बार-बार हाथ धोते रहे.
पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन निर्धारित की है. उन्होंने जिले के लोगो से अपील की है कि वे गाइडलाइन का अक्षरषः पालन करें ताकि किसी को कोई कष्ट न हो. कोरोना की दूसरी लहर से मानव जीवन बचा रहे ऐसा कोविड एपोप्रियेट बिहेवियर हम सभी को बनाए रखना है.
सीएमएचओ डॉ0 अषोक कुमार यादव ने धर्मगुरूओ एवं व्यापारियों से लोगो को वैक्सीनेषन के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति वैक्सीनेषन कराएं तथा वैक्सीनेषन कराने के बाद भी मास्क एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें. पंडित पवन सागर ने कहा कि शादियों के सीजन को देखते हुए हलवाई, बैण्ड बाजे वालो, पंडित, कैटरिंग का काम करने वालो को रात्रि कालीन कर्फ्यू में भी आने-जाने की उचित व्यवस्था हो. टोंक व्यापार संघ के अध्यक्ष मनीष बंसल ने कहा कि व्यापारियों कि ओर से जिला प्रषासन को पूरा सहयोग दिया जाएगा. व्यापार संघ की ओर से जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मास्क अवश्य लगाएं अपील के बैनर का विमोचन किया.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग