मीम्स देख एक्ट्रेस भी नहीं रोक पाईं हंसी – प्रियंका चोपड़ा के फैशन सेंस का लोगों ने बनाया मजाक

प्रियंका चोपड़ा को एक बेहद अजीब ड्रेस में देखा गया. उन्हें इस ड्रेस में देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए. लोगों ने उनके इस ड्रेसिंग सेंस पर कई मीम्स बनाए, जिन्हें देखकर खुद प्रियंका भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.
हम सभी जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फैशन और एक्टिंग के मामले में जबरदस्त हैं, पर कभी-कभी कुछ अलग करने की कोशिश से बवाल भी खड़ा हो जाता है. वह कई बार अपने अजीब ड्रेसिंग सेंस (Fashion sense) के लिए ट्रोल हो चुकी हैं. वह भी अपने इस अजीब पहनावे का भरपूर आनंद उठाती हैं. हाल में उन्होंने जब एक खास ड्रेस पहनी तो उन पर जमकर मीम्स और जोक बनने लगे. जोक और मीम्स इतने मजेदार हैं कि खुद प्रियंका भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.
यह ड्रेस है ही इतनी मजेदार, जिसे देखकर लोगों की हंसी रुक ही नहीं रही है. दिलचस्प बात तो यह है कि प्रियंका ने खुद इन मीम्स को अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट से शेयर किया है और मीम्स बनाने वालों को थैक्यू बोला है.
प्रियंका ने आज यानी 24 फरवरी को अपने ट्विटर अकाउंट से ये मीम्स शेयर किए हैं. उन्होंने मीम्स के साथ ट्वीट किया, ‘मेरा दिन बनाने के लिए थैक्यू दोस्तों!’ प्रियंका के इस ट्वीट पर अब तक डेढ़ हजार के करीब लाइक्स आ चुके हैं.
हाल में प्रियंका की किताब ‘अनफिनिश्ड’ का विमोचन हुआ था, जो उनके फैंस को उन्हें करीब से जानने का मौका देती है. अक्सर प्रियंका को अपनी इस किताब के प्रमोशन में देखा गया है. कोई भी इसे पढ़कर ये जान सकता है कि वह एक साधारण लड़की से बॉलीवुड एक्ट्रेस, फिर अंतर्राष्ट्रीय हस्ती कैसे बनीं. उन्होंने अपनी जिंदगी के कई मजेदार किस्से अपनी इस किताब में बयां किए हैं. किताब के कई मजेदार अंक सोशल मीडिया में वायरल भी हुए हैं.
बता दें कि प्रियंका को हाल में नेटफ्लिक्स सीरीज ‘वी कैन बी हीरोज’ और ‘द व्हाइट टाइगर’ में देखा गया था. वह इस समय अमेजन की सीरीज ‘सिटडेल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें रिचर्ड मैडेन और एशले कमिंग्स भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा, प्रियंका के पास कई और फिल्में हैं, जिनमें ‘द मैट्रिक्स 4’, ‘टेक्स्ट फॉर यू’ और मिंडी कलिंग के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी है. इसके अलावा वह अमेजन की सीरीज ‘संगीत’ को लेकर भी काम कर रही हैं.
Ghaziabad News: पत्नी को दूध वाले से हुआ प्यार, इसलिए 50 हजार रुपए में दे दी ...
IPL 2021: CSK को कहा शुक्रियाचेन्नई के साथ हरभजन सिंह का सफर हुआ खत्म
आज से नाइट कर्फ्यू खत्म….CM गहलोत ने किया ऐलान