मंत्री रघु शर्मा का बयान राजस्थान में नहीं लगेगा लॉकडाउन, महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की तैयारी

जयपुर. प्रदेश में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष वर्तमान समय में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. वर्तमान में पिछले 3 दिनों से 5,000 के आंकड़ों से ऊपर कोरोना पोजिटिव मरीज आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की जनता को लॉकडाउन लगने का डर सता रहा है. जिसको लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में देश में महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की तैयारी है.
रघु शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन नहीं लगाए जाने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा है. लेकिन गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी. हमने राजस्थान में तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाएं, साथ ही चिकित्सा विभाग के तमाम कर्मचारियों व अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल मे आप हमेशा जिस तरह काम कर रहे हैं, उससे और बेहतर तरीके से करें. जिससे आमजन को हम बचा सकें.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि एसओपी पर केन्द्र सरकार को लीड करना चाहिए. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर मंत्री ने कहा कि अब तक राजस्थान में 70 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.
this is the most genuine information I found while searching for the latest news and updates. really helpful information. thanks a lot. To know the detail about up ration card visit here