Mirza Ghalib Death Anniversary: पढ़ें उनकी ये दो नज़्म – शब्दों के जादूगर थे मिर्ज़ा ग़ालिब

Mirza Ghalib Death Anniversary: किसी भी जगह कोई शायरी की बात करे तो मिर्ज़ा ग़ालिब के बिना बात पूरी नहीं होती. असदउल्लाह बेग खान जिन्हें हम मिर्ज़ा ग़ालिब के नाम से जानते हैं वह आगरा में पैदा हुए लेकिन दिल्लीवाले शायर हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव देखे. 15 फरवरी 1869 को मिर्ज़ा ग़ालिब का निधन हो गया था. आज इस बात को 152 साल हो गए हैं. इतने वर्ष बाद भी ग़ालिब पुरानी ही नहीं, नई पीढ़ी के बीच भी अपनी शायरी से जिंदा हैं. मिर्ज़ा ग़ालिब शब्दों से खेलना जानते थे. उनकी शायरी का दुनिया की सभी जुबानों में अनुवाद हुआ है. दुनिया के न जाने कितने विश्वविद्यालय हैं जहां उन पर शोध हुए हैं. केवल उनकी शायरी पर ही लोग लिख रहे हों ऐसा नहीं है, उन्होंने जो पत्र अपने मित्रों और शागिर्दो को लिखे उन पर भी न जाने कितनी पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं. उनके द्वारा लिखे गए पत्र आज उर्दू साहित्य का कीमती और बहुमूल्य संकलन हैं. आइए आज के दिन उन्हें याद करते हुए उनकी दो खास नज़्म को पढ़ते हैं.
मिर्ज़ा ग़ालिब की पहली नज़्म…
ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता
तिरे वा’दे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता
तिरी नाज़ुकी से जाना कि बँधा था अहद बोदा
कभी तू न तोड़ सकता अगर उस्तुवार होता
कोई मेरे दिल से पूछे तिरे तीर-ए-नीम-कश को
ये ख़लिश कहाँ से होती जो जिगर के पार होता
ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह
कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता
रग-ए-संग से टपकता वो लहू कि फिर न थमता
जिसे ग़म समझ रहे हो ये अगर शरार होता
ग़म अगरचे जाँ-गुसिल है प कहाँ बचें कि दिल है
ग़म-ए-इश्क़ गर न होता ग़म-ए-रोज़गार होता
कहूँ किस से मैं कि क्या है शब-ए-ग़म बुरी बला है
मुझे क्या बुरा था मरना अगर एक बार होता
हुए मर के हम जो रुस्वा हुए क्यूँ न ग़र्क़-ए-दरिया
न कभी जनाज़ा उठता न कहीं मज़ार होता
उसे कौन देख सकता कि यगाना है वो यकता
जो दुई की बू भी होती तो कहीं दो-चार होता
ये मसाईल-ए-तसव्वुफ़ ये तिरा बयान ‘ग़ालिब’
तुझे हम वली समझते जो न बादा-ख़्वार होता
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग