दलित परिवारों को साथ लेकर जिला कलेक्टर से मिले विधायक रामलाल शर्मा

चोमू. ग्राम पंचायत सान्दरसर में कई वर्षों से बसे दलित परिवारों के मकानों पर प्रशासन द्वारा गोचर भूमि मानते हुए 6 दिन पूर्व जेसीबी चलाकर हटाने की कार्यवाही की गई थी. प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के उपरांत दलित परिवारों से मिलने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामलाल शर्मा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों की वेदना सुनी.
स्थानीय परिवारों का विधायक शर्मा को कहना था कि वह पिछले 20 वर्षों से आबादी भूमि पर बसे हुए थे और उन्होंने ग्राम पंचायत से पट्टा लेने के लिए भी आवेदन किया हुआ था. परंतु पंचायत प्रशासन ने उक्त भूमि को गोचर भूमि मानते हुए हमें हटाने की कार्रवाई की गई. विधायक शर्मा ने उक्त भूमि का दोबारा सीमा ज्ञान करवाने की बात कही और सोमवार को पीड़ित परिवारों के साथ जयपुर जाकर जिला कलेक्टर से मिलकर दोबारा जांच कराने के लिए कहा. जिस पर जिला कलेक्टर ने भूमि का पुनः सीमा ज्ञान करवाने का आश्वासन दिया.
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत में वर्षों से काबिज अनुसूचित जाति के परिवारों को बेदखल करना है और उनका आशियाना उजाड़ना अनुचित है. और ग्राम पंचायत द्वारा दलित परिवारों को दूसरी जगह बसाने की चर्चा की जा रही है, तो ग्राम पंचायत द्वारा अनुसूचित जाति के परिवारों को कई वर्षों से काबिज अपने स्थान से बेदखल क्यों किया गया. क्या ग्राम पंचायत आबादी भूमि पर रसूदखोरों को काबिज करने के लिए उक्त कार्रवाई की गई. ग्राम पंचायत द्वारा की गई इस कार्रवाई की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि कई वर्षों से दलित परिवार आबादी भूमि पर काबिज थे, और उन्हें ग्राम पंचायत से आबादी भूमि का पट्टा दिलाने की कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि गरीबों का आशियाना बच सके.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...