Mumbai Cruise Drug Case: बादशाह के बेटे आर्यन खान मामले में सुनवाई आज, NCB कर सकती है कस्टडी बढ़ाने की मांग… देखे वीडियो

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी मामले में आज मुंबई के फोर्ट कोर्ट में सुनवाई होनी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के प्रमुख समीर वानखेडे सुनवाई में भाग लेने के लिए कोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं.
गौरतलब है कि एनसीबी ने मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किये जाने के सिलसिले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. बाद में कोर्ट ने आर्यन समेत तीन को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था.कोर्ट में आज फिर इस मामले की सुनवाई होने वाली है. बताया जा रहा है कि एनसीबी आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है.ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था.
जानकारी के मुताबिक, आर्यन खान ने जेजे अस्पताल में आरटी-पीसीआर के लिए सैंपल दे दिया है.पूछताछ में सामने आया है कि आर्यन सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि भारत के बाहर जैसे यूके, दुबई या बाकी अन्य देशों में भी ड्रग्स का सेवन कर चुके हैं. आर्यन के साथ गिरफ्तार हुए अरबाज को वो करीब 15 साल से जानते हैं और दोनों बहुत पुराने दोस्त हैं.
आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 27 (किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए सज़ा), 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, निर्माण, रखना, बेचना या खरीदना) एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.एनसीबी के अधिकारियों ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ जहाज पर छापेमारी के बाद आर्यन और सात अन्य को हिरासत में लिया था.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...