National Doctors Day 2021: विप्र सेना ने जयपुर शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सकों को कोरोना वॉरियर्स के तौर पर किया सम्मानित

जयपुर. कोरोना काल में फ्रंट वारियर्स के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को बुधवार को सम्मानित किया गया. विप्र सेना की और से विप्र चिकित्सकों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर और माल्यार्पण करके सम्मान दिया गया. विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी की अनुशंसा पर प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार शर्मा एवम् अलवर जिलाध्यक्ष शाश्वत वशिष्ठ ने राजधानी जयपुर के दर्जन भर चिकित्सकों को यह सम्मान दिया.
इस मौके पर सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा, एसएमएस अस्पताल के कार्डियक थोरोसिक सर्जरी विभाग वरिष्ठ आचार्य डॉ. अनिल शर्मा, जे के लोन अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग चिकित्सक डॉ. अनिल शर्मा, शेखावाटी हॉस्पिटल के एमडी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सर्वेश जोशी,एसआरके अस्पताल के एमडी डॉ. राकेश शर्मा, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. निखिल शर्मा, सीएचसी बस्सी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. के के शर्मा, संभारिया बस्सी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवदयाल शर्मा समेत शहर के प्रमुख चिकित्सकों को सम्मानित किया गया.
शर्मा ने बताया कि कोविड के दौर में चिकित्सकों की भूमिका सर्वोपरि रही है. इस बुरे दौर में डॉक्टर्स ने लोगो का बखूबी ख्याल रखा है. डॉक्टर्स डे के मौके पर इन्हें सम्मानित करने का यह खास मौका था.
क्या सरकार इन डॉक्टरों के लिए कोई पहल करती है?