Navratri 2021 Garba: अरसे बाद दिखी गरबा-डांडिया की धूम, बच्चे से बड़े तक ने मिलाया ताल से ताल

जयपुर.नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) जहां माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना का त्यौहार है वहीं, युवाओं के बीच इसकी पहचान गरबा और डांडिया से भी जुड़ी है. इन दिनों जयपुर (jaipur) के झोटवाड़ा स्थित 21 साउथ कॉलोनी, सामुदायिक केंद्र, वार्ड नं. 28 निवारू रोड़ में गरबा-डांडिया (Garba Dandiya Nite) नृत्य का आयोजन किया गया.
कोरोना काल में इस खूबसूरत आयोजन से महरूम रहे लोगों के लिए ये अवसर किसी सौगात से कम नहीं.बच्चे से लेकर बड़े तक इस आयोजन में बढ़ चढ़कर शिरकत कर रहे हैं. माँ दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद महिलाएं गरबा व डांडिया नृत्य पर जमकर झूमती नजर आईं. इस दौरान माता कि चोकी कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें प्रतिभा चौधरी, भूमिका, उषा मिश्रा, संजना जोशी, दिव्या विजय, विनीता पारीक, लता बजाज ने सक्रिय सहयोग किया पार्षद एवं सांस्कृतिक समिति चेयरमैन, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर श्रीमती दुर्गेश नंदिनी भी उपस्थिति रहीं.
kurja sanchiyay mandir ka video bheje