जानें सिंगर के स्ट्रगल की कहानी- नेहा कक्कड़ के पिता चाय-समोसे बेच कर करते थे परिवार का गुजारा

सिंगर नेहा कक्कड़ को आज हर कोई जानता है. उनके गानों को लोग खूब पसंद करते हैं. अब तक के अपने करियर में नेहा कक्कड़ ने ढेर सारे सुपरहिट गानें गाए हैं. वह सिर्फ अपने गानों की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी सेल्फी की वजह से भी चर्चित रही हैं. लेकिन आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां तक का सफर काफी संघर्ष भरा था. नेहा कक्कड़ को ये सफलता आसानी से नहीं मिली है. नेहा कक्कड़ भी कई मौकों पर अपनी जिंदगी के सफर को बयां कर चुकी हैं. आइये जानते हैं नेहा कक्कड़ के संघर्ष की कहानी…
आज नेहा कक्कड़ का नाम टॉप सिंगर्स में शुमार है. नेहा गाने के अलावा सिंगिंग रियलिटी शो भी जज करती हैं. उन्होंने एक बार सिंगिंग शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में अपनी सफलता का श्रेय अपनी बहन सोनू को दिया था. शो में नेहा ने कहा था, ‘मैंने चार साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था. सोनू दीदी ने भी कम उम्र से ही गाना शुरू किया था. मेरा परिवार म्यूजिक से ताल्लुक नहीं रखता था. सोनू दीदी ही हमारे घर की पहली सिंगर थीं. अगर वो नहीं होती तो शायद आज मैं सिंगर नहीं होती. मैं आज जो कुछ भी हूं, सोनू दीदी की वजह से ही हूं. सोनू और टोनी (भाई) मेरी जान हैं.’
नेहा छोटे शहर से आई हैं. इसलिए उन पर कई तरह की पाबंदियां थीं. उन्होंने एक बार बताया था कि छोटे शहर के लोगों को बड़े सपने देखने का भी अधिकार नहीं होता है. ऐसे में बस कोशिश रहती थी कि हम सभी कुछ अच्छा कर सकें. हमारे घर की आर्थिक हालत भी बहुत अच्छी नहीं होती थी. पापा सोनू दीदी के कॉलेज के बाहर चाय-समोसा बेचा करते थे, जिस वजह से बच्चे उनपर तंज कसते थे.’ बता दें कि नेहा कक्कड़ ने अपनी जिंदगी की दास्तां को गानों के माध्यम से भी सभी के सामने रखा है.
नेहा ने आगे कहा था, ‘टोनी भी तब बहुत छोटा था, लेकिन वह हम दोनों के लिए गाने बनाता था. आखिरकार, उसका गाना ‘मिले हो तुम हमको” हिट हुआ और इसे 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले. ऐसे ही धीरे-धीरे हमें सफलता मिलती गई.’
यकीनन, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और नेहा कक्कड़ ने इसे साबित भी किया है. नेहा ने न सिर्फ बड़े सपने देखे, बल्कि उनको पूरा भी किया. नेहा के पास आज खुद का आलीशान घर है और कई महंगी गाड़ियां भी हैं. नेहा अक्सर अपने पति के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...