अनाथ हुए 4 मासूमों को पड़ोसियों ने दिया आसरा , 2 को बूढ़ी दादी ने अपनाया

भीलवाड़ा. जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की थलकला ग्राम पंचायत के रूपपुरा गाँव के दो परिवारों के बच्चो पर माता पिता की मौत के बाद दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. रोटी के लिए तसरते इन मासूमो की बेबसी सुनकर हर किसी की आंखे छलक जाती है. आस पड़ोस के लोगो से जो मिला वह खा कर गुजारा कर रहे बच्चो की कहानी सरकार की योजनाओं और गरीब बच्चों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्थाओं की पोल खोल कर रख देगी.
परिवार के मुख्या व पत्नि की मौत के बाद उनके मासूम बच्चे दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है. इनको कोई सरकारी योजना का लाभ नही मिला है. जिससे नन्हे बालक बालिकाओं के सामने समाज व सिस्टम का गैर जिम्मेदाराना रूप का दर्द आंखों में साफ झलकता है .मांडलगढ़ पंचायत समिति की थलकला ग्राम पंचायत के रूप पूरा (कहारों का गाँव) निवासी सतु कहार की 2 साल पहले खेत पर फसल निकलवाते समय थ्रेसर मशीन में आ जाने से मौत हो गई . 4 मासूम बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत के बाद उसकी पत्नी माया ने मजदूरी करके बच्चो को पाला पर पति की मौत के ढेड़ साल बाद ही बीमारी के चलते पत्नी माया की भी मौत हो गई .
पति पत्नी दोनों के गुजर जाने के बाद उनके मासूम बच्चे आज भूखे प्यासे दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है. सतु व माया के चार सन्तान है सबसे बड़ी 8 साल की बेटी संजू शुरू से ही ननिहाल में रहती है. जबकि 6 साल के बबलू व 4 साल की ममता व ढेड़ साल के दिलखुश के कोई सहारा नही है. मासूम दिलखुश के हाथ मे लकवा मार गया है. अडोस पड़ोस के घरो में बचा कूचा भोजन खाकर जीवन गुजार रहे. ठीक इसी तरह की दर्दभरी कहानी है मृतक घिसा व गंगा कहार के दो मासूमो की जिनके माता पिता के गुजर जाने के बाद अब बूढ़ी दादी ही एक मात्र सहारा है. घिसा व गंगा के 7 साल के बेटे कालू व 4 साल के राहुल के लिए दादी माँ ही भरणपोषण कर रही है. बूढ़ी दादी नन्दू बाई कहार ने बताया कि बुढापे के कारण वह भी चल फिर नही सकती लेकिन जवान बेटे बहु की मौत के बाद उनपर दो मासूमो की जिम्मेदारी आ गई. वह इधर उधर से व्यवस्था करके उन दोनों मासूमो का पेट भर रही है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...