शेयर बाजार में PAYTM को फिर लगा झटका, गिर सकते हैं शेयरों के भाव

पेटीएम के शेयर में गिरावट लगाता जारी है. रिजर्व बैंक की सख्ती के कारण सोमवार को पेटीएम के शेयर की कीमत 700 रुपये से भी नीचे चली गई. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर बीएसई पर सुबह 11.30 फीसदी गिरकर 687 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एक समय शेयर की कीमत 672.10 रुपये के नीचे चली गई. पिछले कार्यदिवस में इसका रेट ₹775.05 रुपये था. .यानी सोमवार को इसमें 87.20 रुपये की गिरावट आई.
आपको बता दें कि पेटीएम का इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था और सोमवार सुबह 10:30 पर शेयर 687.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था .शेयर की लिस्टिंग के बाद से ही शेयर में गिरावट हो रही है. पेटीएम जब आईपीओ लेकर आई थी तब उसका मार्केट कैपिटाईजेशन 1,39,000 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 48,911 करोड़ रुपये के नीचे जा चुका है.
विशेषज्ञों का कहना है कि पेटीएम ने अपने कारोबार में काफी विविधता लाई है और उसके वॉलेट की पहुंच बड़ी संख्या में छोटे दुकानदारों के साथ आम उपभोक्ताओं तक है. साथ ही म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और अन्य विकल्पों में भी निवेश का विकल्प दे रही है. लेकिन मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों में पेटीएम की मजबूत बुनियाद भी काम नहीं आ रही है और उसके शेयर भाव लगातार घट रहे हैं.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...