पेयजल समस्या को लेकर लोग हुए आक्रोशित, पानी की टंकी पर चढ़कर जताया विरोध

चौमूं. राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर एक के बाद एक धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. आज भी पेयजल समस्या को लेकर वार्ड नंबर 40- 41 के लोग आक्रोशित हो गए और आक्रोशित लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए. नगर पालिका और कांग्रेस के पार्षद शायर तंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. बाद में आक्रोशित लोगों ने सामोद रोड पर जाम लगा दिया.
वहीं कांग्रेस के दो पार्षद सामने-सामने हो गए. वार्ड नंबर 41 के पार्षद इमामुद्दीन कुरैशी ने वार्ड नंबर 43 के कांग्रेस पार्षद शायर सैनी पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शायर सैनी की इतनी बड़ी हिम्मत कैसे हो सकती है, जो मेरे वार्ड की पेयजल सप्लाई बंद करवा करवा दे. और अपने वार्ड में पानी की पाइपलाइन डलवा ले. इधर जब अधिकारियों को फोन किया गया तो किसी ने फोन नहीं उठाया. स्थानीय लोगों ने कहा किसी भी तरह से मनमर्जी नहीं चलने देंगे. और जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
I am really loving your content because everything is written in a good way and the information that we need. Check here the complete information about district up