Petrol and Diesel Price: अब तक का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल, जानें आज का रेट

जयपुर. प्रदेश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें लागू होने के बाद जयपुर में 1 लीटर डीजल 107 रुपए 22 पैसे, जबकि पेट्रोल 115 रुपए 94 पैसे की कीमत पर पहुंच गया है.
बीते 10 महीने में करीब 25 रुपये पेट्रोल पर बढ़ चुके हैं. वहीं, जनवरी में डीजल की कीमत 83.06 रुपए प्रति लीटर थी. बीते 10 महीने में डीजल पर 24 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है.
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत:
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम:
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...