Petrol and Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी ‘आग’ जानें आपके शहर में क्या है कीमत

जयपुर. राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों में लगातार पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. तेज कंपनियों की नई घोषणा के मुताबिक पेट्रोल 88 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वही डीजल 82 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद जयपुर में पेट्रोल की कीमत 114.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 98.06 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
दरअसल, पिछले दिनों विभिन्न राज्यों में हुए चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया था और इससे पहले बीते वर्ष दिवाली के मौके पर केंद्र की ओर से तेल की कीमतों में भी कटौती की गई थी. जिसके बाद राज्यों ने भी वैट कम करके आमजन को राहत दी थी. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही एक बार फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते 13 दिनों की बात की जाए तो पेट्रोल पर करीब 8 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है जबकि डीजल पर 7 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है.
महानगरों में तेल के दाम:
पेट्रोल और डीजल की कीमतें देशभर में बढ़ी हैं, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों अलग-अलग हैं. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं. ज्यादातर राज्यों की राजधानी में भी पेट्रोल शतक के आंकड़ें को पार कर चुका है.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर