तेल की कीमतों में फिर लगी ‘आग’ पेट्रोल पर 33 और डीजल 35 पैसे हुआ महंगा

जयपुर. बीते कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. सोमवार को पेट्रोल 33 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल की कीमत 111.44 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है, जबकि डीजल की कीमत 94.89 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई.
दरअसल, पिछले दिनों विभिन्न राज्यों में हुए चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया था और इससे पहले बीते वर्ष दिवाली के मौके पर केंद्र की ओर से तेल की कीमतों में भी कटौती की गई थी. जिसके बाद राज्यों ने भी वैट कम करके आमजन को राहत दी थी. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही एक बार फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते 7 दिनों की बात की जाए तो पेट्रोल पर तकरीबन 4 रुपए 33 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है जबकि डीजल पर 4 रुपए और 2 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है.
जानिए आपके शहर में कितना है दाम:
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा. बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...