महंगाई ने बढ़ाई जनता की परेशानी: डीजल ने भी जड़ा शतक, 15 दिन में 13वीं बार बढ़े फ्यूल प्राइस

जयपुर. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. आज, मंगलवार (05 अप्रैल) को एक बार फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इस तरह पिछले 15 दिनों में 13वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ी है. आज पेट्रोल की कीमत (Petrol And Diesel Price Today) में 88 पैसे और डीजल की कीमत में 81 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल की कीमत 117.15 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है, जबकि डीजल की कीमत ( diesel price in rajasthan) 100.10 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें देशभर में बढ़ी हैं, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों अलग-अलग हैं. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं. ज्यादातर राज्यों की राजधानी में भी पेट्रोल शतक के आंकड़ें को पार कर चुका है.
जून 2010 तक सरकार पेट्रोल की कीमत निर्धारित करती थी. हर 15 दिन में इसे बदला जाता था. 26 जून 2010 के बाद सरकार ने पेट्रोल की कीमतों का निर्धारण ऑयल कंपनियों के ऊपर छोड़ दिया. इसी तरह अक्टूबर 2014 तक डीजल की कीमत भी सरकार निर्धारित करती थी. 19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने ये काम भी ऑयल कंपनियों को सौंप दिया, अभी ऑयल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, एक्सचेंज रेट, टैक्स, पेट्रोल-डीजल के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत निर्धारित करती हैं.
Im excited to discover this web site. I need to to thank you for ones time for this wonderful read!! I definitely savored every bit of it and I have you bookmarked to look at new information in your web site.