Petrol-Diesel: गहलोत कैबिनेट ने दी राहत, राजस्थान में पेट्रोल पर 4 रुपये डीजल पर 5 रुपये घटा वैट

जयपुर.पेट्रोल-डीजल के दामों में केंद्र सरकार द्वारा दी गई रियायत के बाद अब राजस्थान सरकार ने एक बार फिर से वैट में कटौती की है.मंगलवार रात कैबिनेट की बैठक में गहलोत सरकार ने पेट्रोल पर 4 रुपए, जबकि डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है.इसके बाद जयपुर में पेट्रोल प्रति लीटर घटकर 107 रुपए 6 पैसे, वहीं डीजल 90 रुपए 70 पैसे की कीमत पर पहुंच गया है.लेकिन श्रीगंगानगर में अब भी पेट्रोल 111 रुपए में बिक रहा है.
वित्त विभाग की संयुक्त सचिव आईएएस टीना डाबी ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिये हैं.वैट की दरों में कमी की घोषणा मंगलवार आधी रात यानी 12 बजे से लागू हो गई है. इससे आम जनता को कुछ राहत मिली है.
गहलोत सरकार ने अब डीजल पर वैट 26 फीसदी की बजाय 19.30 प्रतिशत और पेट्रोल पर 36 की जगह 31.04 फीसदी कर दिया है. उसके बाद डीजल और पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आ गई है. इससे राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में 4 और डीजल में 5 रुपये की कमी आई है. अब जयपुर में पेट्रोल 107.06 रुपये और डीजल 90.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है
सरकार को होगा हर साल 3500 करोड़ का घाटा:
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का फैसला लिया है.बुधवार से प्रदेश भर में सस्ती दरों पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री शुरू हो जाएगी. हालांकि इससे राजस्थान सरकार को 3500 करोड़ रुपए हर साल नुकसान उठाना पड़ेगा.
मोदी सरकार ने दिवाली पर दी थी राहत:
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल पर दिवाली के मौके पर केन्द्र सरकार ने 10 और 5 रुपये एक्ससाइज ड्यूटी कम करके आम आदमी को राहत दी थी. उसके बाद बीजेपी शासित राज्यों के साथ कांग्रेस शासित पंजाब ने भी वैट दरों में कमी कर दी थी. लेकिन राजस्थान में गहलोत सरकार ने इसे कम नहीं किया था. इस पर काफी सियासत हुई थी. इस मामले को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई थी.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग