Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े या मिली राहत, जानिए जयपुर में क्या है आज का रेट

जयपुर. पेट्रोल और डीजल ( petrol diesel price today ) के दामों में रविवार को कोई बदलाव नहीं किया गया. सरकारी तेल कंपनियों ( goverment oil companies ) ने 22 मार्च से अब तक पेट्रोल और डीजल के दामों में 10 रुपए तक बढ़ोतरी की थी. विधानसभा चुनावों के बाद से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है, जिससे आम आदमी महंगाई की आग में झुलस रहा है. जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 118.03 रुपए प्रति लीटर हैं, जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर हैं. डीजल के दाम जयपुर में 101.01 और अजमेर में 100.92 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं.
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि आने वाले दिनों में आम लोगों के साथ खास वर्ग को भी प्रभावित करने वाली है. यही वजह है कि पेट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल और डीजल) के नियमित बढ़ते दाम से बाजार की चिंता भी बढ़ने लगी है, क्योंकि इससे माल ढुलाई की लागत भी बढ़ रही है. इसका असर सामानों के दाम पर पड़ रहा है. हाल ही के दिनों में कपड़े, आटो उपकरण व प्लास्टिक समेत अन्य उत्पादों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इससे चिंतित व्यापारी केंद्र व राज्य सरकारों से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं. अधिक दिक्कत ट्रांसपोर्टरों को हो रही है. रोजाना डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में माल बुकिंग से उसे तय स्थान तक पहुंचाने के बीच ही डीजल के दाम में दो से तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जा रही है.
आपको बता दे की पिछले दिनों विभिन्न राज्यों में हुए चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया था और इससे पहले बीते वर्ष दिवाली के मौके पर केंद्र की ओर से तेल की कीमतों में भी कटौती की गई थी. जिसके बाद राज्यों ने भी वैट कम करके आमजन को राहत दी थी. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही एक बार फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है.
I was pretty pleased to discover this great site. I need to to thank you for your time for this particularly fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you book marked to see new stuff on your blog
I was extremely pleased to discover this page. I want to to thank you for ones time due to this wonderful read!! I definitely appreciated every part of it and I have you bookmarked to look at new information on your web site.