फोन टैपिंग केस: कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री को बताया भगौड़ा, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गजेन्द्र सिंह भगोड़ा के लगे नारे

जयपुर. राजस्थान में एक ओर राजनीतिक द्वंद (Rajasthan Political Crisis) कांग्रेस पार्टी के अंदर पायलट और गहलोत खेमे के बीच चल रहा है तो दूसरी ओर फोन टैपिंग (Rajasthan Phone Tapping Case) विवाद भी इन दिनों राजस्थान में सुर्खियों में है. इस मामले में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) की ओर से दर्ज हुई एफआईआर (FIR) पर राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी को नोटिस मिल गए हैं.
हालांकि, महेश जोशी नोटिस का जवाब देने आज दिल्ली नहीं गए, लेकिन उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को नैतिक रूप से भगौड़ा करार दिया है. महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह को जैसे ही भगौड़ा कहा, राजस्थान कांग्रेस के मुख्यालय में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘गजेंद्र सिंह भगौड़ा है’ की नारेबाजी शुरू कर दी.
गजेन्द्र सिंह भगोड़ा के लगे नारे:
जोशी ने कहा कि अगर शेखावत राजस्थान पुलिस का सहयोग नहीं करते हैं तो प्रदेश की जनता उन्हें भगोड़ा कहेगी. जरूरी नहीं कि पुलिस ही उन्हें भगोड़ा घोषित करे, नैतिक रुप से ही ऐसे व्यक्ति को भगोड़ा ही माना जाता है. वहीं मुख्य सचेतक के समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गजेन्द्र सिंह भगोड़ा है के नारे लगाए.
जोशी ने यह भी कहा कि उन्हें नोटिस एक दिन पहले ही मिला जबकि विधायक और मंत्री का दर्जा होने के चलते उनकी कई तरह की व्यस्तताएं रहती हैं. वहीं एसीबी में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के खिलाफ लम्बित मामले को लेकर मुख्य सचेतक ने कहा कि हमारी सरकार जांच एजेंसियों पर दबाव नहीं बनाती हैं. एसीबी अपनी तरह से काम करने के लिए स्वतंत्र है.
आठ महीनों बाद फोन टैपिंग की बात को स्वीकारा था:
आपको बता दें कि पिछले साल सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय राजस्थान सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगे थे. इसमें विपक्ष की ओर से विधानसभा में भी यह सवाल पूछा गया था कि क्या जनप्रतिनिधियों के फोन टैप हुए, जिसके जवाब में सरकार ने आठ महीनों बाद फोन टैपिंग की बात को स्वीकारा था. इसके बाद से लगातार सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई थी. लिहाजा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस पर दिल्ली में एक परिवाद (शिकायत) दर्ज करवाई थी. शेखावत की परिवाद के बाद 25 मार्च को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की थी.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...