थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, मोटरसाइकिल सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश/एटा. थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता तस्करी को ले जाये जा रहे 15 कि.ग्रा. गांजा तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार. अभियुक्त सचिन गुप्ता पत्रकारिता की आड़ में करता था अवैध मादक पदार्थो की तस्करी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दो शातिर गांजा तस्करों को 15 किलोग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है.
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर निधौली रोड से दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर अभियुक्तों के कब्जे से दो अलग अलग पिट्ठू बैग में रखा 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब लाखो रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सचिन गुप्ता पुत्र अम्बरीष निवासी विजय नगर थाना कोतवाली नगर तथा सोनू पाराशर पुत्र विजेंद्र पाराशर निवासी अवागढ़ हाउस थाना कोतवाली नगर इस गांजा को यहां तस्करी के लिए बाहर प्रदेश से मंगाते हैं .तथा यहां सुनसान जगह पर छुपाकर रखते हैं और वहीं से तस्करी करते हैं.
सचिन तथा सोनू ने ये गांजा हमें तस्करी के लिए दिया था. तथा वो जिस व्यक्ति को गांजा सप्लाई के लिए बोलते हैं हम उन्हें जाकर गांजा पकड़ा देते हैं. तथा ये मोटरसाईकिल भी सचिन गुप्ता पुत्र अम्बरीष निवासी विजय नगर थाना कोतवाली नगर की है. इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर