Prayagraj News: हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा- तस्वीरों में देखिए मौनी अमावस्या पर संगम में उमड़ा जन सैलाब

Prayagarj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या के मौके पर संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. इस दौरान योगी सरकार की तरफ से हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी कराई गई.
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में संगम की रेती पर चल रहे माघ मेले में गुरुवार को मौनी अमावस्या के पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. शाम छह बजे तक माघ मेले में बनाए गए स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान का क्रम जारी रहा. मेला प्रशासन के मुताबिक शाम 4 बजे तक 28 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
मौनी अमावस्या के पर्व पर पंचग्रहीय संयोग बनने से ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था. देर शाम तक का श्रद्धालुओं के स्नान का क्रम जारी रहा.
मौनी अमावस्या के पर्व पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से श्रृद्धालुओं और कल्पवासियों पर पुष्प वर्षा भी कराई. योगी सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के स्वागत और सम्मान में पुष्प वर्षा कराये जाने से श्रद्धालु भी गदगद नजर आए
गौरतलब है कि योगी सरकार ने 2019 के दिव्य और भव्य कुंभ मेले से पुष्प वर्षा की शुरुआत की थी. संगम पर गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अरैल घाट से संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई. स्नान पर्व के दिन प्रियंका गांधी वाड्रा के आने के बावजूद मेला प्रशासन की मुकम्मल तैयारियों की वजह से कहीं कोई समस्या नहीं आई.
मेले में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही दान-पुण्य अर्जित किया और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचय कर अपने घरों की ओर लौटे.
मेले में खासतौर पर जिस तरह से स्नान घाटों पर महिलाओं के लिए चेंज रूम और डीप वाटर बैरिकेडिंग जैसे इंतजाम किए गए थे. इसकी श्रद्धालुओं ने सराहना की है.
श्रद्धालुओं ने योगी सरकार द्वारा धार्मिक मेलों के आयोजन में की जा रही व्यवस्थाओं पर सरकार का आभार भी जताया है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...