Priyanka Gandhi Effect: सीएम गहलोत ने लंच किया कैंसिल, शाम को होगी गहलोत कैबिनेट की बैठक

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Effect) की हिरासत और लखीमपुर खीरी में हुई वारदात के बाद दोपहर के भोज को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने 5 से 7 अक्टूबर तक होने वाले विरोध प्रदर्शनों (Protests) को देखते हुए यह कार्यक्रम कैंसिल किया. इससे पहले सीएम के न्योते पर जयपुर आ रहे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Jaipur Visit) ने अपना दौरे पर विराम लगा दिया था.
मंगलवार सुबह सामान्य प्रशासन विभाग को पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री चन्नी का जयपुर दौरा रद्द होने की सूचना दी गई.चन्नी के आगे जयुपर दौरे की भी कोई तारीख नहीं दी गई है. अचानक चन्नी का जयपुर दौरा रद्द करने की सियासी हलकों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
प्रियंका गांधी की हिरासत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी (Congress) की ओर से निकाला जा रहा मार्च कलेक्ट्रेट सर्किल (Collectorate Circle) से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचेगा. मुख्यमंत्री (CM Gehlot) अगर कलेक्ट्रेट सर्किल से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक मार्च में शामिल नहीं हुए तो वह सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Congress Head Office) पर ही इस पैदल मार्च में कुछ देर के लिए शामिल होंगे.
वही,सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके लखीमपुर खीरी की घटना का हवाला देकर चन्नी के सम्मान में दिया जाने वाला भोज रद्द करने की घोषणा की है. गहलोत ने लिखा- AICC ने जो दो दिन का प्रोग्राम दे दिया है.लखीमपुर खीरी में दुखद घटना हुई है.आठ किसान मारे गए हैं. उसे लेकर देशभर में आक्रोश है.उत्तरप्रदेश की प्रभारी महामंत्री प्रियंका गांधी जी को भी वहां पर डिटेन किया हुआ है.साथ ही 5-6 अक्टूबर को एआईसीसी ने किसानों के साथ में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में धरने-प्रदर्शन का आह्वान किया है. इन परिस्थितियों में पंजाब सीएम का राजस्थान दौरा और उनके सम्मान में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम रद्द हो गया है.
साथ ही 5-6 अक्टूबर को एआईसीसी ने किसानों के साथ में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में धरने-प्रदर्शन का आह्वान किया है इन परिस्थितियों में पंजाब सीएम का राजस्थान दौरा एवं उनके सम्मान में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम रद्द हो गया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 5, 2021
दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में आज कांग्रेस की ओर से जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री सर्किल से पीसीसी तक पैदल मार्च निकाला है.कांग्रेस के इस पैदल मार्च पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचेतक डॉक्टर महेश जोशी और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास तथा मंत्री भंवर सिंह भाटी समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुये. सीएम अशोक गहलोत सीधे पीसीसी पहुंच रहे हैं. वहां सभा होगी और उसे सीएम अशोक गहलोत संबोधित करेंगे. इसके लिये पीसीसी के बाहर स्टेज तैयार किया गया है. सभा को देखते हुये भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
इस सभा के बाद सीएम अशोक गहलोत आज कैबिनेट के साथ भी मीटिंग करेंगे. शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. उसके बाद 4.15 मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसमें अहम मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...