Propose Day 2021:देखें बॉलीवुड के बेस्ट प्रपोजल सीन्स – सरसों के खेत में रोमांस से लेकर एयरपोर्ट तक
आज हमारी प्यार को लेकर जो कल्पना है, वह बॉलीवुड (Bollywood) से काफी प्रेरित है. इसलिए अक्सर जब हम किसी काल्पनिक दुनिया में होने की कल्पना करते हैं, तब बॉलीवुड (Bollywood) के ये खास पल हमारी कल्पना की सुंदरता को बढ़ा देते हैं. ये पल हमें ऐसी दुनिया में पहुंचा देते हैं, जहां हम अपने क्रश के साथ होने को महसूस कर पाते हैं
बॉलीवुड की फिल्मों में दिखाए गए प्यार के इजहार के पलों को हम अपनी दुनिया में साकार होने की कल्पना करते हैं. फिर वह फिल्म जन्नत में इमरान हाशमी के सड़क के बीच प्रोपोज करने वाला सीन हो या फिर फिल्म जाने तू या जाने ना में प्रपोज करने वाला सीन, हमें गुदगुदाते हैं, हंसाते हैं और प्रेरित करते हैं. आइये, हम आपको बॉलीवुड की फिल्मों में दिखाए गए बेस्ट प्रपोजल सीन्स के बारे में बताते हैं
आज भी फिल्म दिला चाहता है (Dil Chahta Hai) का प्रपोजल वाला सीन लोगों की धड़कनें बढ़ा देता है. फिल्म में प्रपोज का एक यादगार सीन हैं. इसमें आकाश (आमिर खान) अपने घुटनों के बल बैठकर शालिनी (प्रीति जिंटा) से अपने प्यार का इजहार करते हुए कहते हैं, शालिनी..मैं सिर्फ और सिर्फ तुमसे प्यार करता हूं..मेरी हर सांस, मेरी हर धड़कन, मेरे हर पल में सिर्फ तुम हो, सिर्फ तुम हो शालिनी.
आज भी युवा फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) के उस पल को याद करते फूले नहीं समाते हैं, जिसमें राज (शाहरुख खान) सरसों के खेत में अपनी गर्लफ्रेंड सिमरन (काजोल) से अपने प्यार का इजहार करते हैं
2013 में आई फिल्म ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani) के प्रेमी जोड़े ने हमें अनोखी सीख दी थी. याद है नैना कहती है, जितना भी ट्राइ कर लो बनी, लाइफ में कुछ-न-कुछ तो छूटेगा ही…तो जहां हैं, वहीं का मजा लेते है ना.
फिल्म अंजाना अंजानी (Anjaana Anjaani) में आकाश (रणबीर कपूर) और कियारा (प्रियंका चोपड़ा) के प्यार के इजहार करने वाला सीन लोगों का दिल जीत लेता है. पानी के बीच जब कियारा लेटर पढ़ती है और आकाश रिंग निकालते हैं, तब उनका यह इजहार-ए-अंदाज हमारे चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. क्या हम इसे अनोखा प्रपोजल मोमेंट कह सकते हैं?
फिल्म जन्नत (Jannat) में हमें वह सीन याद ही होगा, जिसमें अर्जुन (इमरान हाशमी) बीच सड़क में जोया (सोनल चौहान) से अपने प्यार के इजहार में घुटने पर बैठ जाते हैं. इसे देखकर हम सब की आंखों में तब खुशी की चमक आ जाती है.
हम फिल्म जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) में एयरपोर्ट प्रपोजल सीन को कैसे भूल सकते हैं. यह अनोखा जरूर था, पर मजेदार था. जब जय को आखिर अदिति के लिए अपने प्यार का एहसास होता है, तब वह तमाम चुनौतियों के बावजूद घोड़े में सवार होकर बैरिगेड्स तोड़कर एयरपोर्ट में दाखिल होते हैं और अपने प्यार के लिए खास गाना जाने तू या जाने ना गाने लगते हैं. यह सीन देखकर हमारे अंदर भी गुदगुदी होने लगती है. यह पल हमें बताती है कि अपने बेस्ट फ्रेंड से प्यार होना एक खास एहसास है
फिल्म वेक अप सिड (Wake Up Sid) में दिखाया गया है कि प्यार आपको एक व्यक्ति के रूप में बेहतर बनाता है. आयशा (कोंकणा सेन गुप्ता) को भी सिड (रणबीर कपूर) के साथ रहते-रहते प्यार हो जाता है. फिल्म में आयशा और सिड मरीन ड्राइव में बारिश के बीच एक खूबसूरत सा मोमेंट शेयर करते हैं, जहां वह एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं.
पटवारियों के आंदोलन का असर, सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हो रहा घाटा!
Contact Us
Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज के दाम
सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर