पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाने का लिया संकल्प
फ्रूट-फुल जयपुर(एफएफजे) व जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर, सीतापुरा (जेईसीआरसी) ने संलग्न होकर विश्व पर्यावरण दिवस ऑनलाइन मोड में मनाया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी, शिक्षणगण, उपस्थित रहें । एक बीज के संपूर्ण जीवनकाल पर लिखी कविता से समरोह की शुरुआत हुई। एफएफजे टीम ने विस्तार में अपना संचालन समझाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अहमदाबाद के एक ऑटो चालक से प्रेरित होकर उन्होंने एफएफजे की शुरुआत की। एफएफजे ने बताया कि वे किसी भी व्यक्ति से उनके घर पर पौधा लगाने के लिए पैसे नहीं लेते। बल्कि वे उस व्यक्ति को पेड़ लगाने के बाद अपनी इच्छा अनुसार भेंट करने को कहते हैं। उस भेंट किए पैसों से वे अगले घर में पौधा लगाते हैं और उसे भी इच्छानुसार भेंट करने के लिए कहते हैं। इसी तरह यह क्रम चलता रहता है।
जेईसीआरसी के वाईस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहाँ की लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना हमारा मूल कर्तव्य है। हमें अपने जीवन में कम से कम 100 पेड़ लगाने ही चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि फ्रूट फुल जयपुर को किसी भी साधन की आवश्यकता होने पर जेईसीआरसी पूर्ण रूप से सहयोग करेगा साथ ही जेईसीआरसी कॉलेज के प्राचार्य वी के चांदना ने अपने विचार साझा किए और कहां हमें कॉलेज में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक पेड़ का रोपण करना अनिवार्य करना चाहिए। इससे हम हर वर्ष 1000 से भी अधिक पेड़ लगा पाएंगे। उन्होंने जेईसीआरसी कॉलेज से जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के मार्ग पर सड़क के किनारे छायादार वृक्ष लगाने का सुझाव दिया। एफएफजे के कोऑर्डिनेटर जलेश खत्री ने बताया कि उनकी टीम का लक्ष्य फ्रूट फुल जयपुर को बढ़ाकर फ्रूट फुल राजस्थान एवं एक दिन फ्रूट फुल इंडिया बनाना है। उसके लिए उन्होंने टीम को संचालित करने का प्रण लिया।
जेईसीआरसी की फैकल्टी ने किए 200 पेड़ भेंट
इस महामारी के दौरान जेईसीआरसी कॉलेज में 200 से भी अधिक पौधो का सफलतापूर्वक रोपण करने के बाद अब एफएफजे ने पूरे जयपुर को फल परिपूर्ण जयपुर बनाने की ओर कदम बढ़ाया है।
समारोह का उद्देश्य अपने – अपने घरों व आस – पड़ोस में फलों के पौधे लगाना और दूसरे लोगों को भी प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में आए प्रत्येक व्यक्ति ने अगले साल तक कम से कम 10 पौधे लगाने का संकल्प लिया और इसी भावना के साथ समारोह संपन्न हुआ।
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...