Punjab के सीएम ने बढ़ाई गहलोत की दुविधा:पंजाब सरकार के विज्ञापन में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान का, चन्नी ने राजस्थान बीजेपी को दिया मुद्दा

पंजाब की कांग्रेस सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के विज्ञापन ने राजस्थान में गहलोत सरकार की दुविधा बढ़ा दी है। पंजाब सरकार के विज्ञापन में राजस्थान में पड़ोसी राज्यों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल बताया गया है।
पंजाब कांग्रेस सरकार के अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाने वाले इस विज्ञापन ने बीजेपी को मुद्दा दे दिया है। बीजेपी ने इस विज्ञापन को आधार बनाकर गहलोत सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद अब बीजेपी राजस्थान सरकार से भी वैट कम करने की मांग कर रही है।
पंजाब कांग्रेस ने स्थानीय अखबारों में पूरे पेज के विज्ञापन देकर पंजाब में पेट्रोल 10 रुपए और डीजल 5 रुपए सस्ता करने की घोषणा की है। इसमें पड़ोसी राज्यों से सबसे सस्ता डीजल पेट्रोल बताया है। पंजाब सरकार के विज्ञापन में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से तुलना करते हुए पेट्रोल-डीजल के रेट दिए गए हैं। इसमें तीनों राज्यों की तुलना में पंजाब में सबसे कम दरें दिखाई गई हैं। टेबल में चार राज्यों में राजस्थान में सबसे ज्यादा दरें दिखाई हैं।
पंजाब सरकार के विज्ञापन में राजस्थान की पेट्रोल-डीजल की दरें भी 5 रुपए प्रति लीटर तक ज्यादा दिखाई हैं। विज्ञापन में राजस्थान में पेट्रोल की रेट 116.27 रुपए लीटर और डीजल 100.46 रुपए लीटर लिखी है, जबकि यह रेट कम है। राजस्थान में अभी पेट्रोल 111.10 रुपए लीटर और डीजल 95.71 रुपए लीटर है।
पंजाब सरकार के गहलोत सरकार को दुविधा में डालने वाले विज्ञापन की सियासी हलकों में खूब चर्चा हो रही है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हैं। उन्हीं के प्रभार वाले राज्य की सरकार से ऐसा विज्ञापन जारी हुआ है, जिसने खुद की सरकार को ही बैकफुट पर ला दिया है।
चन्नी सरकार के विज्ञापन को राजस्थान बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। बीजेपी आगे इस मुद्दे को अब भुनाएगी। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पंजाब सरकार ने विज्ञापन जारी करके राजस्थान में सर्वाधिक वैट वसूलने का उल्लेख कर सरकार पर निशाना साध दिया है। अब तो खुद कांग्रेस की सरकार ही गहलोत सरकार पर महंगा पेट्रोल-डीजल बेचने का आरोप लगा रही है। अब तो उन्हें वैट कम कर देना चाहिए।
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग