किसान आंदोलन : शराब के नशे मे पंजाब के किसान की साथी ने की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

देश मे तीन काले कानून को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. शुरूआत से लेकर अबतक कई किसान हादसों के शिकार हुए. कुछ ने खुदकुशी की. लेकिन आंदोलन में हत्या किए जाने का पहला मामला सामने आया है. हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में टिकरी बॉर्डर पर किसानों के धरने में एक किसान की शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पंजाब के जिला बरनाल का युवा किसान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है.
वह अपने क्षेत्र के दूसरे किसानों के साथ दिल्ली रोहतक बाईपास पर कसार गांव के निकट बिजली के पोल नंबर 241 के साथ ट्रॉली टेंट में ठहरा हुआ था. गुरप्रीत सिंह का उसके ही गांव के रहने वाले रणबीर से पैसों को लेकर झगड़ा हो गया था. पुलिस ने बताया कि दोनों शराब के नशे में थे. देखते ही देखते दोनों के बीच का झगड़ा लाठी-डंडों पर आ गया. इस बीच रणबीर ने लाठी से गुरप्रीत के सिर पर दे मारी. इससे गुरप्रीत निढाल होकर गिर गया और उसके बाद भी सत्ता लात-घूसों से गुरप्रीत की पिटाई करता रहा फिर वह गालियां देते हुए वहां से चला गया.
इसके बाद वहां मौजूद लोग गुरप्रीम को उठाकर तंबू में ले गए लेकिन उन्हें नहीं पता था कि गुरमित को अंदरुनी चोट लगी है. वो इलाज के लिए लेकर नहीं गए और शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गुरप्रित सिंह के चाचा की रिपोर्ट पर रणबीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग