राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: किसान सम्मलेन में होंगे शामिल – 13 फरवरी को खुद संभालेंगे ट्रैक्टर की कमान!

जयपुर. किसान आंदोलन के बीच 12-13 फरवरी को राजस्थान के दौरे पर आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर का स्टेयरिंग भी थामेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे. राहुल गांधी के दौरे के दौरान 13 फरवरी को उनकी नागौर के मकराना में जनसभा संभावित है. दौरे की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नागौर दौरे पर हैं. वह वहां मकराना में कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल की संभावित जनसभा के लिये चर्चा कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रैक्टर मार्च भी निकाला जाएगा. यह ट्रैक्टर मार्च अजमेर के किशनगढ़ से लेकर नागौर के मकराना तक हो सकता है. इसमें स्वयं राहुल गांधी भी ट्रैक्टर की कमान संभालेंगे. उसके बाद मकराना में किसान सम्मेलन किया जायेगा. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन पार्टी सूत्रों कहना है इस मार्च में राहुल भी ट्रैक्टर चलायेंगे. राहुल गांधी इससे पहले 12 फरवरी को श्रीगंगानगर के पदमपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
अजय माकन ने दी थी जानकारी
राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस में तैयारियां जोरों पर है. पीसीसी चीफ राहुल के दौरे के दौरान नागौर में आयोजित होने वाली जनसभा के मद्देनजर पार्टी के स्थानीय नेताओं की बैठक ले रहे हैं. इसमें राज्य सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी समेत जाकिर हुसैन और नागौर जिले के पार्टी एमएलए भी मौजूद हैं. राहुल गांधी के दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की थी. अजय माकन ने अपने ट्वीट में कहा है कि किसानों की लड़ाई लड़ने और किसानों की आवाज बुलंद करने के लिये राहुल गांधी 12 एवं 13 फरवरी को राजस्थान आएंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अलवर में शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी किसानों को संबोधित कर सकते हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...