Rajasthan: 15 November से 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल और कोचिंग सेंटर, नई गाइडलाइन जारी

जयपुर. राजस्थान में आगामी 15 नवंबर से स्कूल और कोचिंग संस्थान (Schools and Coaching Institutes) 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. इसको लेकर गहलोत सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नये आदेश के मुताबिक इसके लिये स्कूल और कोचिंग संस्थान के स्टाफ की दोनों डोज की अनिवार्यता रहेगी. वहीं शादी समारोह में भी कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर जरुरी होगा. इसके साथ ही बंद स्थान पर आयोजित होने वाले सार्वजनिक आयोजन में भी कोविड गाइडलाइन की पालना जरुरी होगी.
राज्य के गृह विभाग की ओर से सोमवार को जारी गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना का असर कम जरुर हुआ है लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा इसे देखते हुये 1 से 12वीं तक के स्कूल और कोचिंग क्लासेज को शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति जरुर दी गई है लेकिन कोरोना गाइडलाइन की पालना भी अनिवार्य होगी. इसमें स्कूल और कोचिंग संस्थान के स्टाफ के लिये कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज की अनिवार्यता रखी गई है.
नई गाइडलाइन में कोविड बिहेवियर से जुड़े पुराने नियमों को लागू रखा गया है. इसके तहत मास्क का नियमित उपयोग, हाथों को बार-बार धोना या सैनेटाइज करना और दो गज की दूरी जैसे जरुरी नियमों का पालन करना होगा. कोविड जैसे कोई लक्षण दिखने पर तत्काल स्वास्थ्य की जांच करानी होगी. प्रशासनिक अमला गाइडलाइन की पालना की मॉनिटरिंग करेगा.
उल्लेखनीय है कि अभी तक राजस्थान में स्कूल रिओपन तो पहले ही हो चुके हैं लेकिन अभी वे अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं हो रहे हैं. कोविड के चलते राज्य सरकार ने सीमित क्षमता के साथ स्कूल संचालित करने के आदेश दे रखे थे. इसके कारण अभी तक ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन क्लासें भी चल रही हैं. वहीं स्टूडेंट्स के परिजन भी पूरी तरह से बच्चों को स्कूल भेजने के लिये राजी नहीं हो रहे थे.
राजस्थान में फिलहाल कोरोना लगभग नियंत्रण में है. लेकिन गत तीन चार दिनों में कुछ जिलों में कोरोना के नये केस सामने आये हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग फिर से अलर्ट मोड पर आ गया है. जहां-जहां कोरोना सामने आ रहे हैं वहां-वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. लिहाजा अभी भी परिजन छोटे बच्चों को स्कूल भेजने में हिचकिचाहट महसूस कर रहे हैं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...