Rajasthan Budget Highlights: सस्ता घर, बेरोजगारी भत्ता, राईट टू हेल्थ… जानें गहलोत सरकार के बजट में आपको क्या मिला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चार विधानसभा उपचुनाव पर फोकस करते राजस्थान के बजट में कई घोषणएं की हैं. इसमें राजसमन्द में किरण महेश्वरी, सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी, सुजनगढ़ में मास्टर भवरलाल मेघवाल, बल्लभनगर में गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर स्कूल खोलने की घोषणा की है. चारों स्वर्गीय विधायकों के नाम पर की घोषणा की है.
राजस्थान में बजट में किसानों, महिलाओं समेत कई सेक्टरों के लिए कई ऐलान किए हैं. बजट भाषण के दौरान अशोक गहलोत ने फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कभी ताला नहीं लगाते हैं. आपका कोई काम अच्छा है तो हम उसे चालू रखते हैं. उन्होंने जयपुर के झालाना में भामाशाह डाटा सेंटर के लिए वसुंधरा राजे जी को बधाई देते हुए कहा कि हमारा सीना 56 का नहीं 60 इंच का है.
राजस्थान बजट की खास बातें
- जयपुर में घर लेना हुआ सस्ता. बहुमंजिला इमारत में 50 लाख तक के फ्लैट पर स्टाम्प ड्यूटी घटाई और अब 6 की जगह 4 प्रतिशत लगेगी स्टाम्प ड्यूटी. वहीं आवासीय व कॉमर्शियल जमीन की डीएलसी रेट 10 प्रतिशत कम की. इससे जमीन लेकर घर और फेक्ट्री लगाना सस्ता हुआ.
- बेरोजगारी भत्ता 1000 रुपये बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से करीब 2 लाख युवा लाभान्वित होंगे. राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए राजीव गांधी युवा कोर का गठन होगा. 2500 राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन होगा.
- 200 करोड़ की लागत से विभिन्न जिलों में मेगा फूड पार्क बनेंगे. 1000 किसान सेवा केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. कृषि पर्यवेक्षकों के 1000 नए पद सृजित होंगे. नई कृषि विद्युत वितरण कंपनी बनाई जाएगी. कृषि उपज मंडियों में 1000 करोड़ के कार्य होंगे.
- राजस्थान में अब राईट टू हेल्थ लागू होगा. इसके लिए राजस्थान में हेल्थ बिल लाया जाएगा. अगले वर्ष से 3500 करोड़ रुपये की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करेंगे.
- 1700 पाक विस्थापितों को मिलेंगे आवास मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया है कि प्रदेश में रह रहे 1700 पाक विस्थापितों को आवास दिये जायेंगे. इसके लिये 102 करोड़ की लागत से जोधपुर के चौखा गांव में बनाये जायेंगे ये आवास.
It’s really good to see such a great informative post. Thanks for sharing better insights. Also check ehrms manav sampada portal all details.