राजस्थान उपचुनाव : 3 सीटों से कुल 27 प्रत्याशी मैदान में बीजेपी – कांग्रेस में होगी सीधी टक्कर

राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधे मुकाबला तय हो गया है. राज्य की सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को वोट पड़ने हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार शनिवार को नाम वापसी के बाद अब तीनों सीटों पर 27 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. इनमें सहाड़ा में 8, राजसमंद में 10 और सुजानगढ़ में 9 उम्मीदवार रह गए हैं. आयोग के अनुसार कुल 14 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं. 12 के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं.
बाकी 5 प्रत्याशियों का पर्चा रद्द हो गया. यहां सबसे कम 8 प्रत्याशी हैं. राजसमंद में 17 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा, 4 ने नाम वापस लिया, 3 का पर्चा रद्द हुआ. अब 10 प्रत्याशी हैं. सुजानगढ़ में 15 से घटकर 9 प्रत्याशी रह गए. 2 ने नाम वापस लिए.
राज्य में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन तीनों सीटो पर 29 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. जबकि इस बार उपचुनाव में 27 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. अलग-अलग सीटों के लिहाज से भी एक-दो प्रत्याशियों का ही अंतर है. पिछली बार यानी 2018 के आम चुनाव में सहाड़ा में 10 प्रत्याशी थे. और अब उपचुनाव में इनकी संख्या घटकर 8 रह गई है. सुजानगढ़ में एक प्रत्याशी इस बार बढ़ गया है. 2018 में यहां 8 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे और अब उपचुनाव में इनकी संख्या एक बढ़कर 9 हो गई है. राजसमंद में एक प्रत्याशी की कमी हुई. पूर्व में 11 प्रत्याशियों के मुकाबले इस बार 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहली बार आरएलपी भी तीनों सीटों पर मैदान में है.
इनके अलावा राजसमंद से बीटीपी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. शेष सीटों पर निर्दलीय व अन्य उम्मीदवार हैं. राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष व 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं. सभी सीटों के लिए 17 अप्रेल को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को होगी.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बीच रविवार से प्रत्याशी प्रचार में जुट जाएंगे. क्योंकि 17 अप्रैल को तीनों सीटों पर मतदान है. और 2 मई को नतीजे आने हैं. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती कोरोना में प्रचार की होगी. हालांकि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि घर-घर प्रचार के लिए प्रत्याशी सहित पांच लोग ही जा सकेंगे. अधिकतम 5 वाहनों के काफिले को ही मंजूरी मिलेगी. रैली या सभा में सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी. अवहेलना करने पर डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट में कार्रवाई होगी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...