Rajasthan Diwas 2022: PM मोदी, सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने दी राजस्थान स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं

जयपुर. राजस्थान स्थापना दिवस (Rajasthan Foundation day 2022) के मौके पर प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है. राजपूतों की धरती की गौरव गाथा को बयां किया जा रहा है और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की सीख भी दी जा रही है. आज वैभवशाली इतिहास की गवाह रही मरूभूमि 73 साल की हो गई है. इस अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल (Governor Kalraj Mishra On Rajasthan Diwas), सीएम समेत तमाम राजनैतिक हस्तियों ने अपने-अपने तरीके से लोगों को इस अभूतपूर्व दिवस की बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि शौर्य, स्वाभिमान और बलिदान की ऐतिहासिक धरती राजस्थान के समस्त निवासियों को राजस्थान दिवस की कोटि-कोटि शुभकामनाएं. प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, यही कामना है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि वीरता और पराक्रम के साथ ही लोक कला, समृद्ध और अनूठी संस्कृति को अपने में संजोए राजस्थान की इस शौर्यधरा के निवासियों को राजस्थान दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं इस मौके पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शुभ संदेश जारी (CM Gehlot On Rajasthan Diwas) किया है. जिसमें उन्होंने कहा है- अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, गौरवशाली इतिहास, जैव विविधता, आकर्षक पर्यटन स्थलों जैसी विशिष्टताओं के कारण राजस्थान देश में अनूठी पहचान रखता है. साहस, शौर्य, त्याग एवं बलिदान की गाथाएं यहां के कण-कण में रची-बसी हैं. स्थापना से अब तक राजस्थान ने विषम परिस्थितियों के बावजूद सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है जिस पर हम सभी गर्व कर सकते हैं. विकास की प्रक्रिया को लगातार गति देते हुए हमारी सरकार प्रदेश को नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है. सीएम ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से प्रदेश को सम्पन्न, समृद्ध और खुशहाल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि वीर-वीरांगनाओं की पावन भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. अपनी अद्वितीय विरासत, अनंत स्वाभिमान, गौरवशाली इतिहास एवं समृद्ध संस्कृति से प्रदेश की विश्व में एक अलग पहचान है. मैं राजस्थान की निरंतर उन्नति की कामना करती हूं.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...