राजस्थान Unlock-3 की गाइडलाइन जारी: धार्मिक स्थल शाम 4 बजे तक खुलेंगे, 1 जुलाई से शादी में 40 लोगों को अनुमति

जयपुर. राजस्थान में अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. गृह विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन. इसके अनुसार, शादी समारोह पर पाबंदी बरकरार रहेगी, धार्मिक स्थल सुबह 5:00 से शाम 4:00 बजे तक खुलेंगे. 25 से कम कर्मचारियों की संख्या वाले कार्यालय में 100% कार्मिक बुलाए जाएंगे. 25 से अधिक कर्मचारियों की संख्या वाले कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी बुलाए जाएंगे. सरकारी कार्यालय सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक खुलेंगे. जिन दुकानों-प्रतिष्ठानों के 60% कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हो चुका हो. इतने कर्मचारियों के यदि पहली डोज लग चुकी हो तो अतिरिक्त 3 घंटे दुकान खोलने की अनुमति मिलेगी.
प्रदेश के समस्त धार्मिक स्थल गाइडलाइन में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक अनुमत होंगे.सीएम अशोक गहलोत से चर्चा में धर्म गुरुओं ने सरकार से धार्मिक स्थल खोलने की मांग की थी, जिस पर सीएम गहलोत ने सहमति जताई थी. साथ ही उन्होंने संकेत भी दिया था कि राज्य सरकार धार्मिक स्थलों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान कर सकती है. हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी.
अनलॉक-3 की गाइडलाइन के अनुसार दिशा-निर्देश
-दुकान और प्रतिष्ठान शाम को 7:00 बजे तक खोल सकेंगे.
-सरकार ने फिलहाल शादी समारोहों पर पाबंदी जारी रखी है और ये 30 जून तक बरकरार रहेगी.
-निजी वाहनों से आवागमन सुबह 5 बजे से शाम 8 बजे तक सोमवार से शनिवार अनुमत होगा.
-धार्मिक स्थल सुबह 5:00 से शाम 4:00 बजे तक ही खुलेंगे.
-1 जुलाई से मैरिज गार्डन, मैरिज होल्स एवं होटल परिसर में शादी समारोह में अधिकतम 40 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं.
-शहर में सिटी बसों का संचालन प्रातः 5:00 से शाम 8:00 बजे तक हो सकेगा.
-संपूर्ण प्रदेश में शनिवार 8:00 बजे से सोमवार 5:00 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा.
-जयपुर निजी वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल सुबह 5:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक भरने की अनुमति होगी.
-किसी भी प्रकार के सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहारों, मेलों, हाट बाजार के आयोजन की अनुमति नहीं होगी.
-निजी वाहनों के लिए अब पंपों से पेट्रोल, डीजल भरवाने का समय बढ़ा दिया है. अब सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक निजी वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवा सकेंगे
-संपूर्ण प्रदेश में शनिवार शाम 8 से सोमवार सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग