Rajasthan Weather: बीते कुछ दिनों से लगातार बदल रहा मौसम, प्रदेश में फिर से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

जयपुर. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है. कहीं हल्की सर्दी लोगों को सता रही है तो कहीं खिली हुई धूप लोगों को सर्दी से राहत दे रही है. बीते तीन दिनों से प्रदेश में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है. इस दौरान जहां प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 7 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
मंगलवार से कई जगह पर बादल छाए रहने की भी संभावना है. मौसम में बदलाव और बारिश से तापमान में भी गिरावट होगी. इन दिनों रात में सर्दी और दिन में धूप देखने को मिल रही है. फरवरी के अंतिम सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में इस महीने की आखिरी दिनों तक सर्दी रह सकती है. इस दौरान तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance effect on rajasthan) बना हुआ है. जिसके चलते रविवार रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. 18 फरवरी तक राजस्थान के कुछ हिस्सों को पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय इलाकों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...