Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने दी भीषण लू की चेतावनी, 27 शहरों में पारा 40 से ऊपर पहुंचा

राजस्थान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी तेज होती जा रही है. गर्मी का सबसे ज्यादा असर पश्चिम में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के राज्यों में देखने को मिल रहा है.मार्च के महीने का अंतिम दिन है.लेकिन माना गर्मी जून सी पड़ रही है. बीते एक सप्ताह से प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया है.
दिन में जहां सूर्य की तपीश और भीषण हीटवेव लोगों को झुलसा रही है. वहीं, रात की उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही है. प्रदेश में दिन का तापमान जहां औसत से करीब 6 से 7 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. रात का तापमान भी औसत से करीब 4 से 5 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मंगलवार को भी तापमान में बढ़ोतरी हुई. 2 शहरों को छोड़कर सभी शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ. पिलानी 43.1 सेल्सियस के साथ सबसे गर्म इलाका रहा. इसके अलावा चूरू में कल तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. गंगानगर में एक बार फिर गर्मी ने नया रिकॉर्ड बनाया है, यहां पहली बार मार्च में पारा 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दो दिन पहले यानी रविवार को गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था, जो गंगानगर में मार्च महीने का अब तक का सबसे गर्म दिन था.इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...