Rajasthan Weather Update: कई जगहों पर झमाझम बरसात, इन जिलों में जारी हुआ Yellow Alert!

जयपुर. आज के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. पूर्वी राजस्थान के 7 जिलों में भारी बारिश का अनुमान (Heavy Rain Forecast) है. कल की तरह आज भी मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है.ऐसा पूर्वी राजस्थान के ऊपर अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बनने से होगा.
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ़ और आसपास के उड़ीसा क्षेत्र के ऊपर एक अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इस नए सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रहने की पूरी संभावना है. 16 और 17 सितंबर को इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.
जयपुर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज:
आईएमडी ने पश्चिम राजस्थान के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं जयपुर और इसके आस पास के इलाकों के लिए मेघगर्जन के साथ कम वर्षा की संभावना जताई गई है. यहां आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
इन जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट:
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और कोटा संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. आज 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ और बारां जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग