Rajasthan Weather Update: कई जिलों में बारिश की संभावना, दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी

जयपुर. बीते कुछ दिनों से कश्मीर (Kashmir) में हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. वहीं, अब प्रदेश में दो सिस्टम के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में प्रदेश के 4 संभागों में एक बार फिर से बारिश (Rain) का तंत्र बनने की संभावना बन रही है. इस सिस्टम का असर 18-19 अक्टूबर तक रहेगा.
इन संभागों में बारिश की संभावना:
राजस्थान (Rajasthan News) के ऊपर बने दो सिस्टम के चलते मौसम बदल गया है. जयपुर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर संभाग में बारिश की चेतावनी (Alert) जारी की गई है. करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान करीब 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
इन जिलों में येलो अलर्ट:
मौसम विभाग ने आज अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो इन जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. जयपुर के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...