Rajasthan Weather Update: दिन में धूप और रात में बढ़ने लगी सर्दी, जानें अपने जिले का हाल

जयपुर. प्रदेश में सर्दी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले दिनों हुई बारिश (Rain in Rajasthan) के बाद अब मौसम भी साफ हो गया है. दिन में धूप निकलने लगी है और रात में सर्दी तेज होने लगी है. सर्दी बढ़ने के साथ ही अलसुबह कई जगह पर कोहरा भी देखने को मिलता है. न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) की बात की जाए तो पूर्वी राजस्थान के पिलानी में 7.5 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
राजधानी जयपुर में कल दिनभर सूर्य की तपीश के चलते और तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोगों को गर्मी और उमस ने जमकर सताया, लेकिन रात होते-होते तापमान में गिरावट ने लोगों को राहत दी, बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई तो वहीं 5.6 डिग्री के साथ सीकर (Sikar News) में सबसे सर्द रात दर्ज की गई, साथ ही करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) की बात की जाए तो अजमेर में 17.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 15.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 17.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 16 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 17.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 16.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 17 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 18.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
पाली में 15.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 18.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 17.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 12 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 17.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 16.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 20.3 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 7.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 17.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...