Rajasthan Weather Update: प्रदेश में अगले दो दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर फिर बढ़ाएगी सर्दी का सितम

जयपुर. प्रदेश में दिन की राहत के बाद एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 48 घंटों में रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान जहां प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में 6 से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में एक बार फिर से रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में कड़ाके की सर्दी अपना प्रकोप दिखाती हुई नजर आएगी. इस दौरान दिन और रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक और गिरावट हो सकती है. तो वहीं प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक भी गिर सकता है. इसके साथ ही सुबह शाम चलने वाली शीत लहर,घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी लोगों को जमकर भी सताएगी.
बीते 24 घंटों में तापमान 4 डिग्री तक नीचे गिर चुका है, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया है. माउंट आबू का पारा -4 डिग्री दर्ज किया गया है. माउंट आबू में फसलों से लेकर वाहनों पर और और बर्फ जमी हुई नजर आई. जयपुर के जोबनेर में पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर पारे में गिरावट देखने को मिली है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग