Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी, घने कोहरे की चेतावनी

जयपुर. प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही मावठ के बाद अब कड़ाके की सर्दी फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर चुकी है. बीते दो दिनों में जहां दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात का तापमान भी मिला जुला दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) ने आज प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है तो वहीं कोटा और अजमेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट (Hailstorm Alert) भी जारी किया गया.
मौसम केन्द्र जयपुर और जलसंसाधन विभाग से मिले डेटा के मुताबिक कोटा, अजमेर, बारां, सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर, पाली समेत कई जिलों में बारिश है. सबसे ज्यादा उदयपुर के मावली में पिछले 24 घंटे के दौरान 50MM बारिश दर्ज हुई.
हालांकि सुबह और शाम को चल रही ठंडी हवाओं ने ठंडक बढ़ाई तो वहीं बीती रात भी प्रदेश में तापमान मिला जुला दर्ज किया गया. बीती रात प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. बीती रात 16.6 डिग्री के साथ जालोर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.
आपको बता दे की मौसम विभाग की ओर से 28 दिसंबर तक बारिश की संभावना जताई गई थी. सीकर, झुंझुनू, चूरू, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, समेत कई जगहों पर मौसम का मिजाज बदल गया है. आज भी भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, नागौर, जालोर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना (Rain in Rajasthan) है. आने वाले 3 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना (Dense Fog Warning in Rajasthan) है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...