Rajasthan Weather update: प्रदेश में 20 नवंबर तक बारिश की संभावना, हल्की बारिश के बाद कई जिलों में बढ़ी ठंड

जयपुर. राजस्थान में धीरे-धीरे अब सर्दी बढ़ने लगी है.इस बीच गुरुवार को कुछ हिस्सों में हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी.राज्य में सबसे कम तापमान चूरू में है, जहां पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है.उदयपुर के झाड़ोली में 28 MM बारिश हुई.वहीं, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर चल रहा है. अगले तीन दिन तक पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश की उम्मीद भी बनी हुई है.
बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. करीब एक दर्जन जिलों में जहां रात का तापमान करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसकी वजह रही दक्षिण और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में मौसम में बदलाव होना. मौसम विभाग के अनुसार भी अगले कुछ दिनों तक रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान:
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 1.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 16 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.9 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 7.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक प्रदेश के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां दिन के तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है तो प्रदेश के कुछ जिलों में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...