Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों के लोग रहें सावधान, मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में मौसम (Weather) के मिजाज ने करवट ले ली है. नया सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला. वहीं, आज जोधपुर (Jodhpur), कोटा (Kota), जयपुर (Jaipur), उदयपुर (Udaipur) और अजमेर (Ajmer) संभाग के जिलों में मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और उदयपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी होने की संभावना है.
बता दें कि मौसम बदलने के साथ ही दिन के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई. बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में करीब 4 से 5 डिग्री तक दिन का तापमान गिर गया.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान:
राजस्थान में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 14.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 13.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 11.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
इसी तरह डबोक में 15 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 14 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 17.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 16 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 15.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 11.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 19 डिग्री सेल्सियस, बारां में 14 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 14.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 18 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 10.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
आने वाले दिनों में ये रहेगा तापमान:
मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार, 3 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 4 दिसंबर 2021 को एक बार प्रदेश में मौसम शुष्क होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...