Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में शीत लहर की चेतावनी, चूरू में दर्ज किया गया 0 डिग्री तापमान

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने के साथ ही सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. बीती रात प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. चूरू में इस सीजन की सबसे सर्द रात रही है. चूरू में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पिलानी में 1.1 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच चुका है. बता दें, सीकर, चूरू, जयपुर, नागौर समेत करीब 24 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन और कोल्ड वेव की स्थिति बनी है. शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं में पारा 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे रहा. बीकानेर में आज न्यूनतम तापमान 5.6, जबकि हनुमानगढ़ में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
17 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर के दौरान जयपुर, बीकानेर समेत अन्य संभाग और आसपास के जिलों में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. शनिवार के बाद सर्दी का असर तेज हो सकता है.
चूरू जिले में दिन रात चली बर्फाली हवाओं के बाद सर्दी का सितम बढ़ गया है. पिछले एक सप्ताह से नीचे गिर रहा पारा अब जमाव बिन्दू पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया है. दिन का तापमान भी यहां 19 डिग्री के करीब पहुंच गया है.
पहाड़ में हुई बर्फबारी के बाद चल रही उत्तरी पूर्व हवाओं ने जोधपुर सहित पूरे मारवाड़ में सर्दी का अहसास करवा दिया है. बीती दो रातों से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार रात को तापमान 9.9 डिग्री दर्ज हुआ तो गुरुवार रात को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार सुबह चल रही करीब 22 किमी की रफ्तार की हवाओं ने लोगों को शीतलहर का अहसास करवा दिया.
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिन तक यह क्रम बना रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी दर्ज हो सकती है. शुक्रवार सुबह से चल रही ठंडी हवाओं ने जनजीवन को भी प्रभावित किया. जोधपुर के अलावा फलौदी, बाड़मेर और जैसलमेर में लगातार दो दिनों से न्यूनतम तापमान दस डिग्री से कम चल रहा है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...