Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानिए कहां जारी हुआ Alert

जयपुर.राजस्थान में इस महीने मानसून मेहरबान है. सितंबर के महीने में प्रदेश में झमाझम बरसात (Rain) हो रही है. एक तरफ जहां इस साल हुए कम मानसून (Monsoon) ने जलाशयों और बांधों में पानी की कमी से सबको चिंता में डाल दिया था. वहीं, सितंबर माह में आए दिन हो रही झमाझम बारिश से लोगों के चेहरों पर ख़ुशी देखने को मिली है. लोग अब राहत की सास ले रहे है.
मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया अलर्ट:
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज राजस्थान के 5 जिलों उदयपुर (Udaipur), डूंगरपुर (Dungarpur), बांसवाड़ा (Banswara), भीलवाड़ा (Bhilwara) और राजसमंद (Rajsamand) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा 11 जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
भारी बारिश होने की संभावना:
जयपुर (Jaipur) के मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) द्वारा 16 से 20 सितंबर तक राजस्थान में बरसात का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है. इसके तहत 18 और 19 सितंबर को कई जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में इसका असर बीते शुक्रवार से दिखाई दे रहा है. कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग द्वारा बरसात को लेकर जयपुर के लोगों को अलर्ट भी जारी किया गया है.
वही, मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जालौर, पाली, नागौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां भी मेघगर्जन, बिजली चमकने को लेकर चेतावनी दी गई है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...