Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश से फिर लौटी ठंड, बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी

राजस्थान में बारिश के बाद सर्दी फिर लौट आई. उत्तर-पूर्वी राजस्थान में दो दिन हुई बरसात के बाद आज जयपुर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में जहां घना कोहरा छाया.वहीं सर्द हवाओं से लोगों के कंपकंपी छूट गई. अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिर गया.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने (Rajasthan Weather Update) की संभावना है. जिसका असर पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा. 11 फरवरी तक बारिश होने की भी संभावना (IMD Alert Regarding Rain) है. अगले सप्ताह से लोगों को पश्चिमी विक्षोभ से राहत मिल सकेगी. पूर्वी राजस्थान में बारिश (Rain in Rajasthan) की संभावना है. इसके साथ ही दोसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक समेत अन्य जगहों पर भी मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
प्रदेश में बीते 48 घंटों से करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में हुई बारिश और ठंडी हवाओं के चलते एक बार फिर से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में जहां 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. वहीं, करीब आधा दर्जन जिलों में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. बीती रात सीकर (Weather Sikar) और जयपुर (Weather Jaipur) में रात के तापमान में करीब 5 डिग्री तक गिरावट होने से लोगों को फिर से सर्दी का अहसास होने लगा है. एक दिन पहले जहां सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के पार पहुंच चुका था वहीं बीती रात करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान फिर से 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक कल भी बीकानेर, भरतपुर संभाग के जिलों में घना कोहरा छा सकता है.12 फरवरी से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं होने से सर्दी से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...