Rajasthan Weather Update: बाड़मेर का तापमान पहुंचा 48 डिग्री के पार, 16 मई से होगी झमाझम बारिश

जयपुर. प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम अपने चरम पर है. बीते 1 सप्ताह से दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में जहां दिन के तापमान में करीब 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, रात के तापमान में भी करीब एक दर्जन जिलों में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते दिन 48.1 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. वहीं, 33.2 डिग्री के साथ राजधानी जयपुर में बीती रात सबसे गर्म रात दर्ज की गई है. बीते दिन प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री से पार दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट (Heat Wave Red Alert In Rajasthan) जारी किया है. ताकीद है कि प्रदेश में आगामी 2 दिन काफी गर्म होंगे. भीषण गर्मी के साथ लू चलने की आशंका जताई गई है (IMD On Rising Temperature in Rajasthan). फिलहाल भीषण गर्मी के चलते प्रदेश भर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. सुबह होने के साथ ही दोपहर का अहसास होने लगता है. लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. रात को भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है.
जयपुर मौसम केंद्र (IMD On Rising Temperature in Rajasthan) के मुताबिक रविवार दोपहर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे पूरी तरह से मौसम के मिजाज बदलने की संभावना है. फिजाओं में हल्की ठंडक घुलने के साथ ही ज्यादातर जिलों में पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. हालांकि इससे पहले मौसम शुष्क रहने से भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...